दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19 लाख 24 हजार 635 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 19 हजार 686 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चार लाख 44 हजार 836 ठीक भी हुए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चीन ने कोरोनोवायरस के इलाज के लिए प्रयोग के तौर पर दो वैक्सीन्स के क्लिनिकल ट्रायल्स को मंजूरी दी है। दोनों वैक्सीन सरकार के स्वामित्व वाले चीनी नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप के तहत वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स और बायोफार्मास्युटिकल कंपनी सिनोवैक बायोटेक के बीजिंग स्थित रिसर्च संस्था द्वारा बनाए जा रहे हैं। फिलहाल, कोरोनावायरस की कोई टीका या दवा नहीं है। चीन, यूरोप और अमेरिका कोरोना का सबसे पहले वैक्सीन बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं। सरकार के अनुसार, लगभग एक हजार चीनी वैज्ञानिक वायरस के लिए वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं।
दुनियाभर में कोरोनावायरस